‘परी’ की रिलीज को पूरे हुए दो साल, अनुष्का बोलीं- 'उसकी स्क्रिप्ट ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया था'

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ को रिलीज हुए आज (2 मार्च) दो साल पूरे हो गए। अनुष्का ने इस फिल्म का निर्माण भाई कर्णेश शर्मा के साथ मिलकर अपने बैनर ‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’ के तहत किया था। दो साल पूरे होने पर फिल्म से जुड़े अनुभव शेयर करते हुए अनुष्का ने कहा, "एक कलाकार और एक निर्माता के रूप में मैंने केवल नई चीजें करने की कोशिश की हैं। मैं कभी भी किसी तरह के दबाव के आगे नहीं झुकी और हर बार मैंने कुछ नया करने और कुछ अलग सीखने के अवसर का आनंद उठाया। ‘परी’ फिल्म में भी मैंने ऐसा ही कुछ करने का प्रयास किया।"


एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘परी’ की स्क्रिप्ट ने मुझे झकझोर कर रख दिया था। मैं एक कलाकार के तौर पर खुद को हॉरर शैली की फिल्म में एक्सप्लोर करने के लिए तैयार हो गई। इसकी स्क्रिप्ट ने मुझे काफी प्रभावित किया था और मैं तत्काल ही समझ गई कि मैं इस फिल्म को बनाऊंगी। इसने मुझे एक ऐसा चैलेंज दिया जिसका मैंने कभी सामना नहीं किया था। मैं खुद को इस तरह का किरदार प्ले करते देखना चाहती थी। मैं कुछ ऐसा करना चाहती थी, जिसकी दर्शकों और मेरे फैंस ने कभी उम्मीद नहीं की थी।’


Popular posts
नगरीय निकायों की चुंगी क्षतिपूर्ति से बिजली बिल के 50 करोड़ काटे, वेतन बांटने में आ रही दिक्कत
4 जिलों में कम्युनिटी संक्रमण का खतरा: मुरैना में एक ही परिवार के 12 लोग संक्रमित, 10 रिश्तेदारों में भी लक्षण मिले
Image
8 नए पॉजिटिव केस आने पर उनके निवास स्थलों को कलेक्टर ने कैंटोनमेंट एरिया घोषित किया, अब राजधानी में 15 कोरोना संक्रमित
भतीजी की मेहंदी सेरेमनी में ऑटो से पहुंची रवीना टंडन, बुजुर्ग ड्राइवर अरशद चाचा ने उन्हें पहचान लिया
हेल्थ कॉर्पोरेशन के एमडी विजय कुमार की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव, संपर्क में आए कोरोना कोर ग्रुप के 12 आईएएस होम क्वारैंटाइन