इंफेक्शन के बढ़ते खौफ के बीच काजोल ने शेयर किया मीम, शाहरुख को सैनिटाइजर देती दिखी सिमरन

 कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच बॉलीवुड सेलेब्स फैन्स को सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे हैं। इसी बीच काजोल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कोरोनावायरस से जुड़ा एक मीम शेयर कर फैन्स को सुरक्षित रहने की सलाह दी है। 



डीडीएलजे पर बना मीम: काजोल ने जिस मीम को शेयर किया है उसे 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के क्लासिक सीन पर बनाया गया है। इस सीन में सिमरन (फिल्म में काजोल का किरदार) ट्रेन पर चढ़ने के लिए शाहरुख खान का हाथ पकड़ने के लिए भागती दिख रही हैं लेकिन कोरोनावायरस के चलते उनके हाथ में फोटोशॉप से सैनिटाइजर पकड़ा दिया गया है जिसे वह शाहरुख को देती नजर आ रही हैं। काजोल ने इस मीम को शेयर करते हुए लिखा, यहां तक कि सिमरन भी जानती है कि सैनिटाइजिंग कितनी जरुरी है। 



कृति खरबंदा ने भी फैन्स को सलाह: काजोल के अलावा कृति खरबंदा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कोरोनावायरस को लेकर लिखा, हम सब एक हैं। चलिए मिलकर लड़ें। घर में रहें, साफ-सुथरे रहें और इस समय को यह खोजने में लगाएं कि क्या खो चुके हैं और क्या पाना बाकी है। सुरक्षित रहें। 



Popular posts
रिलीज टलने और देशभर में 'थिएटरबंदी' होने से संकट में आई फिल्म इंडस्ट्री, हर हफ्ते हो रहा 50 करोड़ का नुकसान
नगरीय निकायों की चुंगी क्षतिपूर्ति से बिजली बिल के 50 करोड़ काटे, वेतन बांटने में आ रही दिक्कत
स्मार्ट सिटी कंपनी की फाइल से शुरुआत, कमलनाथ सरकार में खुले मामलों की फाइलें तलब
हेल्थ कॉर्पोरेशन के एमडी विजय कुमार की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव, संपर्क में आए कोरोना कोर ग्रुप के 12 आईएएस होम क्वारैंटाइन