ऑटो एक्सपो 2020 ग्रेटर नोएडा में 7 फरवरी से शुरू होगा। देश के इस सबसे बड़े ऑटो शो में मारुति, हुंडई, स्कोडा, वोक्सवैगन, रेनो, किआ, टाटा, एमजी मोटर, महिंद्रा, मर्सिडीज बेंज समेत कई दूसरी कार कंपनियां भी शामिल होंगी। ये सभी अपनी नई एसयूवी पेश या लॉन्च कर सकती हैं। हम यहां इन सभी के बारे में रहे हैं।
हुंडई : इवेंट में हुंडई अपनी सेकंड जनरेशन क्रेटा और टक्सन फेसलिफ्ट पेश कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि सेकंड जनरेशन क्रेटा में नए फीचर्स के पास बड़ी वर्टिकल टचस्क्रीन वाला सिस्टम और पैनोरोमिक सनरूफ मिलेगी। दूसरी तरफ, टक्सन में 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल BS6 नॉर्म्स इंजन मिलेगा। अन्य फीचर्स में एलईडी हेडलैम्प, नया डैशबोर्ड और फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।
मारुति सुजुकी : मारुति सुजुकी इस इवेंट में अपनी पॉपुलर SUV विटारा ब्रेजा और लग्जरी हैचबैक एस-क्रॉस के पेट्रोल वैरिएंट को लॉन्च कर सकती है। न्यू विटारा ब्रेजा में अपडेटेड BS6 नॉर्म्स वाला 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। इससे पहले इसमें 1.3-लीटर का डीजल इंजन था। विटारा में ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के लैस होगा। ऐसा माना जा रहा है कि विटारा ब्रेजा पेट्रोल ऑटोमैटिक में SHVS (स्मार्ट हाइब्रिड) इंजन होगा। जो फ्यूल सेविंग का काम करेगा।
स्कोडा : स्कोडा इवेंट में कामिक-बेस्ड एसयूवी भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। इसे वीडब्ल्यू ग्रुप MQB A0 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस पेट्रोल वर्जन में लॉन्च किया जाएगा। हो सकता है कि सीएनजी वैरिएंट भी मिल जाए। हालांकि, स्कोडा मिड-साइड एसयूवी कारोक पर भी काम कर रही है। इसमें 1.5-लीटर TSI EVO टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है।
वोक्सवैगन : हाल ही में वोक्सवैगन ने अपनी न्यू ट्रांसफॉर्म एसयूवी का एलान किया है। जिसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। इनके नाम T-ROC और तिगुआन ऑलस्पेस है। T-ROC 5 सीटर और तिगुआन ऑलस्पेस 7 सीटर एसयूवी हो सकती है। T-ROC में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और तिगुआन ऑलस्पेस में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है। दोनों इंजन BS6 नॉर्म्स वाले होंगे।