हुंडई कोना, टाटा नेक्सन या एमजी ZS: किस इलेक्ट्रिक कार में है कितना दम

भारतीय ऑटो बाजार में अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की एंट्री का दौर शुरू हो चुका है। पहले जहां हुंडई कोना लॉन्च हुई थी, तो अब टाटा नेक्सन और एमजी ZS इलेक्ट्रिक लॉन्चिंग के लिए तैयार हैं। इस बार ऑटो एक्सपो 2020 भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर फोकस होगा। सरकार के द्वारा इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर मिलने वाली सब्सिडी का असर इनकी बिक्री पर भी हो सकता है। इस वजह से अब ज्यादातर कंपनियां ऐसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम कर रही हैं, जिनकी कीमत में हो और सिंगल चार्ज पर रेंज भी ज्यादा दें। हम ऐसी ही तीन गाड़ियां हुंडई कोना, टाटा नेक्सन और एमजी ZS इलेक्ट्रिक का कम्पेयर कर रहे हैं।


गाड़ियों का डायमेंशन



































डायमेंशनटाटा नेक्सनMG ZSहुंडई कोना
लंबाई399443144180
चौड़ाई181118091800
ऊंचाई160716201570
व्हीलबेस249825792600


गाडियों का बैटरी पावर









































बैटरी पावरटाटा नेक्सनMG ZSहुंडई कोना
बैटरी पैक30.2kWh44.5kWh39.2kWh
रेंज310km340km451km
बैटरी वारंटी8 साल/1.60 लाख km8 साल/1.5 लाख km8 साल/1.60 लाख km
फास्ट चार्जिंग60 मिनट में 80%50 मिनट में 80%57 मिनट में 80%
स्लो चार्जिंग8 घंटे में 100%8 घंटे में 100%6 घंटे में 100%

गाड़ियों की इलेक्ट्रिक मोटर



































मोटरटाटा नेक्सनMG ZSहुंडई कोना
पावर129PS143PS136PS
टॉर्क245Nm353Nm395Nm
0-100km/h9.9 सेकंड8.5 सेकंड9.7 सेकंड
टॉप स्पीडNA140km/h155km/h

गाड़ियों की कीमत























वैरिएंटटाटा नेक्सनMG ZSहुंडई कोना
वैरिएंटXM, XZ+, XZ+Luxएक्साइट और एक्सक्लूसिवप्रीमियम
कीमत15 से 17 लाख (एक्सपेक्टेड)20 से 25 लाख (एक्सपेक्टेड)23.72 लाख

Popular posts
नगरीय निकायों की चुंगी क्षतिपूर्ति से बिजली बिल के 50 करोड़ काटे, वेतन बांटने में आ रही दिक्कत
4 जिलों में कम्युनिटी संक्रमण का खतरा: मुरैना में एक ही परिवार के 12 लोग संक्रमित, 10 रिश्तेदारों में भी लक्षण मिले
Image
8 नए पॉजिटिव केस आने पर उनके निवास स्थलों को कलेक्टर ने कैंटोनमेंट एरिया घोषित किया, अब राजधानी में 15 कोरोना संक्रमित
भतीजी की मेहंदी सेरेमनी में ऑटो से पहुंची रवीना टंडन, बुजुर्ग ड्राइवर अरशद चाचा ने उन्हें पहचान लिया
हेल्थ कॉर्पोरेशन के एमडी विजय कुमार की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव, संपर्क में आए कोरोना कोर ग्रुप के 12 आईएएस होम क्वारैंटाइन