अमेजन-ओनिडा ने लॉन्च की अपनी पहली स्मार्ट टीवी सीरीज, दो साइजों में उपलब्ध, शुरुआती कीमत 13 हजार रु.

स्मार्ट टीवी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अमेजन-ओनिडा ने अपनी पहली स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। इसे ओनिडा फायर टीवी एडिशन टीवी सीरीज नाम से भारतीय बाजार में उतारा गया है। इसमें दो साइज 32 इंच और 43 इंच अवेलेबल है, जिसकी शुरुआती कीमत 12,999 रुपए है। भारत में इसकी बिक्री 20 दिसंबर से शुरू होगी, जिसे ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीदा जा सकेगा।


साथ मिलेगा आवाज से कंट्रोल होने वाला रिमोट




  1.  


    इसके 32 इंच डिस्प्ले वाले वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है जबकि इसकी 43 इंच डिस्प्ले वाले वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है।


     




  2.  


    ओनिडा फायर टीवी एडिशन में बिल्ट-इन फायर टीवी सॉफ्टवेयर और एक्सपीरियंस मिलेगा। इसी के बदौलत इसमें अमेजन प्राइम वीडिया, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, यूट्यूब समेत कई वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस की सुविधा मिलेगी।


     




  3.  


    यह अमेजन फायर टीवी स्टीक 4के और उससे मिलते जुलते डिवाइस की तरह ही काम करेगा। टीवी को ऐप और अन्य सर्विसेस की मदद से सीधे इंटरनेट से कनेक्ट करके भी कंटेंट एक्सेस किया जा सकेगा।


     




  4.  


    इसके स्क्रीन रेजोल्यूशन के बारे में फिलहाल कोई ऐलान नहीं किया गया है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इसके 32 इंच वैरिएंट में एचडी रेजोल्यूशन और 43 इंच मॉडल में फुल एचडी रेजोल्यूशन मिल सकता है।


     




  5.  


    टीवी में कुल तीन HDMI पोर्ट है। इसके साथ ही इसमें बिल्ट-इन एलेक्सा फीचर से लैस वॉयस रिमोट मिलेगा जिसे बोलकर कमांड दी जा सकेगी।


     




  6.  


    इसके अलावा रिमोट में प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, ज़ी5 और सोनी लिव ऐप पर जाने के लिए डेडिकेटेड बटन मिलेंगे।